जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ.राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता और मॉनिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार ने बैठक के प्रमुख बिंदुओं के विषय में जानकारी दी।
जिसमें 40 प्रकरण पर चर्चा करते हुए 44 लाख की आर्थिक सहायता देने को लेकर विचार विमर्श किया गया।एस.सी.,एस.सी.एस.टी के लोगों के उत्थान के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, आर. ई. डी. एक्सईएन राकेश कुमार सहित संबंधित समिति के सदस्य के। उपस्थित रहे।