नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ने ग्राम पजावा स्थित झील के कराए गए जीर्णोद्धार के कार्यों का किया निरीक्षण
रामपुर। आज दिनांक 9 जुलाई 2025 दिन बुधवार को नोडल अधिकारी गन्ना एवं चीनी आयुक्त श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ने जनपद के मिलक तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पजावा स्थित झील के जीर्णोद्धार के कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया।
आपको बता दे तहसील मिलक के ग्राम पंचायत पजावा में पहुंचे नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय को सबसे पहले खंड विकास अधिकारी श्री धीरेंद्र पाल सिंह चौहान एवं ग्राम प्रधान श्री जियालाल ने नोडल अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
उसके बाद नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ने झील में मत्स्य पालन हेतु मछलियों को छोड़ा इसके पश्चात सबसे पहले नोडल अधिकारी ने झील नदी के किनारे वृक्षारोपण किया उसके पश्चात जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह,
मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल एवं प्रभागीय निदेशक सा0मा0 प्रभाग रामपुर श्री प्रणब जैन द्वारा वृक्षारोपण किया गया। नोडल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार उपाध्याय ने गांव पजावा स्थित झील के किनारे कराए गए जीर्णोद्धार कार्यों की प्रशंसा की।
नोडल अधिकारी ने मिलक तहसील के ग्राम निश्वी से होकर गुजरने वाली नाहल नदी के किनारे बनी साइड पटरी पर वृक्षारोपण किया।
तदोपरांत तहसील मिलक के ही ग्राम पंचायत क्योंरार स्थित अंत्येष्टि स्थल में विगत वर्ष 2024 में वृहद स्तर पर कराए गए वृक्षारोपण कार्यों का भी अवलोकन किया। साथ ही नाहल नदी के जीर्णोद्धार कार्यों का भी अवलोकन कराया गया।