गुरु पूर्णिमा पर भगवान विष्णु की पूजा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में संपन्न हुई
सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज
निकट मण्डी समिति, मिलक, रामपुर (उ०प्र
अपार हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि आज दिनांक 10 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को मिलक नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक के बंदना सत्र में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य
आनंदपाल सिंह जी एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान ढाकन लाल जी ने अन्य आचार्य के साथ मां सरस्वती व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूजनीय डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार एवं गुरु जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पाचैन द्वारा किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया अमोघ बहिन मान्यता ने गुरु पूर्णिमा के विषय में प्रकाश डाला। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान आचार्य ढाकन लाल जी ने गुरु पूर्णिमा का महत्व बलाते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है।
यह दिन गुरु के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का अवसर है। गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। क्योंकि महर्षि वेदव्यास का जन्मोत्सव इसी दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार बौद्ध धर्म और जैन धर्म में गहरा महत्य रखता है। बौद्ध इस दिन को भगवान बुद्ध के सम्मान में मनाते हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि उन्होंने जान प्राप्त करने के बाद इसी दिन सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था। गुरु पूर्णिमा पर भगवान विष्णु की पूजा होती है। जिससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन की वर्षा होती है हमें गुरुओं के सम्मान में इस पर्व को मनाना चाहिए और गुरुओं का सम्मान करना चाहिए ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद पाल सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा यह गुरु पूर्णिमा उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख छह उत्सवों में से एक प्रमुख उत्सव है। गुरु पूर्णिमा उत्सव को आपाठी के नाम से भी जानते हैं। हमें यह उत्सव गुरुओं के सम्मान में प्रत्येक वर्ष मानना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
वीसी
कार्यक्रम का संचालन आचार्य शुभम सक्सेना जी ने किया।
प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज मिलक, रामपुर