हम सभी प्रकृति के कर्जदार हैं इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधे रोपित करने चाहिएं I
पौधारोपण का कीर्तिमान हरीतिमा से यूपी का नाम एक पेड़ माँ के नाम के अन्तर्गत आज विकास खण्ड बहजोई के ग्राम पाठकपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पावन चिंतन धारा आश्रम गाजियाबाद के प्रो. पवन सिन्हा गुरु रहे। कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि का पुष्प देकर स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. पवन सिन्हा गुरु जी ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है। उन्होंने कहा कि हम सभी प्रकृति के कर्जदार हैं अत: प्रत्येक मनुष्य को यह शपथ लेनी चाहिए कि वह लकड़ी का कम से कम प्रयोग करें तथा ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं।। मुख्य अतिथि ने कहा कि पौधारोपण में युवाओं को बढ चढ कर हिस्सा लेना होगा।
हमारा देश ऋषि मुनियों का देश रहा है हमें उनके संस्कारों को आगे बढाना होगा तथा ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा।
मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने भी सभी को पौधारोपण करने के लिए जागरूक किया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण में अपना योगदान देना चाहिए।
जिला विकास अधिकारी, वन रेंजर चंदौसी तथा खण्ड विकास अधिकारी बहजोई द्वारा भी संबोधित किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा हरीशंकरी पौधारोपण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,
जिला विकास अधिकारी राम आशीष, वन रेंजर चंदौसी प्रभात शर्मा एवं खण्ड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह तथा ग्राम प्रधान पाठकपुर पूजा यादव एवं ग्राम पंचायत सचिव आकाश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।