उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने तयशुदा कार्यक्रमानुसारी कल्कि धाम पहुंचे I

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने तयशुदा कार्यक्रमानुसारी कल्कि धाम पहुंचे I

Wednesday, July 30, 2025 | July 30, 2025 Last Updated 2025-07-30T16:27:48Z
    Share
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने तयशुदा कार्यक्रमानुसार  कल्कि धाम पहुंचे I
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने तयशुदा कार्यक्रमानुसार लगभग 1.45 पर श्री कल्कि धाम पहुंचे, श्री कल्कि धाम पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक संभल, अपर जिलाधिकारी संभल, मुख्य चिकित्साधिकारी संभल द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया, 
तत्पश्चात पुलिस गारद द्वारा उपमुख्यमंत्री को सलामी दी गयी, मुख्य द्वार पर श्री कल्कि धाम सेवा समिति द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया, इस स्वागत के क्रम में लगातार मंत्रोच्चार एवं शंखनाद भी किया गया, तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री ने श्री कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के कक्ष में
 उनसे वार्ता की, वार्ता के पश्चात कल्कि पीठाधीश्वर एवं अन्य संतों के साथ उपमुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन श्री कल्कि धाम के गर्भगृह में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूजित कूर्म शिला के दर्शन किए। दर्शन के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने श्री कल्कि धाम निर्माणार्थ शिला दान भी किया, इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, 

क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, भाजपा मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष आकाश पाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी, खिलेंद्र सिंह, महंत दीनानाथ, महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास आदि मौजूद थे।
शिलादान के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बचपन से ही सुना है कि श्री हरि विष्णु के दशम अवतार का अवतरण सम्भल में होना है, आज उस धरा पर आना मेरा सौभाग्य है, उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में हमने दो सबसे बड़ी घटनाएं होते हुए देखी हैं एक तो यह कि हमने अयोध्या में भगवान रामलला का मंदिर निर्माण होते हुए देखा है और दूसरी यह कि हम सम्भल में श्री कल्कि धाम का निर्माण होते देख रहे हैं। श्री कल्कि धाम का भूमि पूजन एवं शिलान्यास भारत के माननीय प्रधानमंत्री 

 नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा हुआ हम सभी की यह भी कामना है कि इस धाम का लोकार्पण भी उन्हीं के करकमलों से हो, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री कल्कि धाम निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है इसके लिए मैं प्रदेश की 25 करोड़ जनता की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूं। श्री कल्कि पीठाधीश्वर द्वारा श्री कल्कि धाम के नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तारीकरण के प्रस्ताव पर उन्होंने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देश भी दिए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मुरादाबाद को रवाना हो गए।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close