नबाबपुरा में Toy ड्रोन पड़ा हुआ मिलने के सम्बन्ध में थाना टाण्डा पुलिस द्वारा की गयी जांच

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नबाबपुरा में Toy ड्रोन पड़ा हुआ मिलने के सम्बन्ध में थाना टाण्डा पुलिस द्वारा की गयी जांच

Tuesday, July 22, 2025 | July 22, 2025 Last Updated 2025-07-22T14:50:42Z
    Share
नबाबपुरा में Toy ड्रोन पड़ा हुआ मिलने के सम्बन्ध में थाना टाण्डा पुलिस द्वारा की गयी जांच

रामपुर। आपको बता दे जनपद कि थाना टाण्डा पुलिस ने दिनांक 21.07.2025 को थाना टाण्डा कस्बा क्षेत्र से मिले ड्रोन के सम्बन्ध मे विस्तृत जाँच की गयी तो पाया कि उक्त ड्रोन 1. उवैश पुत्र तुफैल अहमद निवासी मौ0 राहुपुरा कस्बा व थाना टाण्डा रामपुर, उम्र करीब 18 वर्ष एवं 2. आरिस पुत्र स्व0 आरिफ निवासी मौ0 आजादनगर थाना टाण्डा रामपुर उम्र करीब 21 वर्ष का है जिन्होने पूछताछ मे बताया 

कि यह ड्रोन दिनांक 20.07.2025 को कस्बा टाण्डा जामा मस्जिद के पास स्थित कफील टेलीकॉम दुकान स्वामी मौ0 कफील पुत्र मौ0 खलील निवासा मौ0 सेन्टाखेडा कस्बा व थाना टाण्डा जनपद रामपुर से 2,750/- रुपये मे वीडियो/रील बनाने के लिये खरीदा था । उक्त युवकों का YOUTUBE पर TEAM CLUB-2 नाम से एवं INSTRAGRAM पर भी एक UVAIS.TMC.2 के नाम से सोशल मीडिया एकाउन्ट है 

 उक्त ड्रोन को दिनांक 21.07.2025 की प्रातः करीब 09.00 बजे आरिस के छोटे भाई ने खिलौना समझकर गली मे उड़ा दिया था, जो अनियन्त्रित होकर गिर गया था ।

दौराने पूछताछ छोटे भाई द्वारा बताया गया कि उसका भाई आरिस एक उड़ने वाला खिलौना लेकर घर पर आया था, जब भाई सुबह के समय सो रहा था तो उसने धीरे से उस खिलौने को निकालकर गली मे ऊपर उड़ा दिया था, जो उड़ने के बाद कहीं गिर गया था । 

उक्त ड्रोन विक्रेता मौ0 कफील उपरोक्त से भी पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह उक्त ड्रोन जनपद मुरादाबाद के बुद्ध बाजार मे स्थित साईं कॉम्प्लेक्स मे आजाद हुसैन Blue eyes से करीब 3 महीने पहले 2,200/- रुपये मे खरीदा था जो दिनांक 20.07.2025 को 2750 रुपये में उवेश पुत्र तुफैल अहमद निवासी मौ0 राहुपुरा कस्बा व थाना टाण्डा रामपुर एवं 2. आरिस पुत्र स्व0 आरिफ निवासी मौ0 आजादनगर थाना टाण्डा रामपुर को बेचा दिया था ।

उपरोक्त पूछताछ/जांच से पाया गया कि कस्बा टाण्डा क्षेत्र से बरामद ड्रोन को उड़ाये जाने मे किसी का कोई आपराधिक इरादा नही था ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close