बदायूँ : 19 अगस्त। विकास भवन में जिला सहकारिता विकास समिति (डी०सी०डी०सी०) की बैठक आहूत की गयीं जिसमें सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता के साथ-साथ जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, दुग्ध अधिकारी, सचिव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी डी०सी०बी० बदायूँ, वरिष्ठ प्रबन्धक, एल०डी०बी० और सहकारिता विभाग के ए०डी०सी०ओ० ने प्रतिभाग किया। बैठक के संयोजक सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता मुन्नालाल मिश्रा रहे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यालय से 40 नई बी-पैक्स को गठन करने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसमें तीव्रता लाई जाए, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र के कृषक लाभान्वित हो सके। इसी कम में ए०आर० कोआपरेटिव ने अवगत कराया कि जनपद में चार नई बी-पैक्स हजरतगंज, बसंतनगर, सिरासौल व बैन गठित हो चुकी हैं।
जिनके लिये भूमि की तलाश की जा रही है इसी प्रकार दुग्ध विभाग की 05 समितियां व मत्स्य की 08 समितियों का गठन हो चुका है।
इसके अतिरिक्त नई बी-पैक्स हेतु 02.00 लाख रूपये मुख्यालय स्तर से प्राप्त होने हैं जिसमें 01.00 लाख रू० की एफ०डी० व 01.00 लाख रू० समिति के आधारभूत सुविधाओं जैसे फर्नीचर आदि के लिये उपयोग किया जाना हैं।
इससे पूर्व बैठक में नई बी-पैक्स को 02.00 लाख रू० की धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में धनराशि को अवमुक्त करने हेतु अनुमोदित किया गया था जिसको शीघ्र प्राप्त करने हेतु पत्राचार किया जायेगा। आगामी बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पुनः डी०सी०डी०सी० में कराये गये विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी।
---------