सहकारी समितियों पर यूरिया की मारामारी।बाजार से ब्लैक में लेने को मजबूर किसान।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सहकारी समितियों पर यूरिया की मारामारी।बाजार से ब्लैक में लेने को मजबूर किसान।

Friday, August 8, 2025 | August 08, 2025 Last Updated 2025-08-09T00:44:47Z
    Share
सहकारी समितियों पर यूरिया की मारामारी।बाजार से ब्लैक में लेने को मजबूर किसान।
मुजरिया=यूरिया खाद की खपत ज्यादा होने के चलते सहकारी समितियों पर खाद लेने को मारामारी चल रही है,जिसके चलते किसान बाजार से ब्लैक में लेने को मजबूर है।
    सहकारी समितियों पर यूरिया भरपूर मात्रा में उपलब्ध है लेकिन आधार कार्ड के माध्यम से बायोमेट्रिक मशीन के जरिए यूरिया खाद बांटी जा रही है,जिससे समितियों पर भरी भीड़भाड़ हो रही है।
    क्षेत्र के कोल्हाई,अलीगंज,खंदक, वितरोई की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद लेने वालों की खासी भीड़ भाड़ दिखाई दी।खाद की जरूरत ज्यादा होने के कारण बहुत से किसान परेशान होकर भीड़भाड़ लाइन में नहीं लगना चाहते और मजबूर होकर बाजार से ब्लैक में खाद खरीदते हैं।

    गांव बिचौला के छोटेलाल,संजू,ओंकार सिंह सहित कई किसानों ने बताया कि मुजरिया,वितरोई और कोल्हाई पर खाद की प्राइवेट दुकानों पर यूरिया खाद 350 रुपए में बिक रही है जबकि सरकारी रेट लगभग 270 रुपए है।
   किसानों ने प्रशासन से जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close