बरेली जोगी नवादा में पेश हुई सौहार्द की मिसाल
जोगी नवादा से कावड़ियों का आखिरी जत्था निकलने के दौरान मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए कांवड़ियों की यात्रा पर फूल।।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने दूर किया पुराने गिले और शिकवे
जनपद बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में 2 वर्ष पहले फायरिंग एवं लाठीचार्ज से बनी तनातनी का माहोल अब पूरी तरह खत्म हो चुका है। हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग अपने पुराने गिले शिकवे भूलकर एक साथ आ गए हैं। सावन के पवित्र माह की आखरी कावड़ यात्रा निकलने के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
कावड़ यात्रा के महंत राकेश कश्यप का कावड़ जत्था आज रविवार को महंत राकेश कश्यप के साथ पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में जोगी नवादा से मौर्य गली से शुरू होकर कब्रिस्तान तिराहा,
शाहनूरी मस्जिद होते हुए मुस्लिम बस्ती से निकलकर बाबा बनखंडी नाथ मंदिर तक मुस्लिम महिलाओं के द्वारा फूल बरसाते हुए कुशल पूर्वक पहुंचा। इस कावड़ यात्रा में महिला एवं पुरुषों की संख्या लगभग 1500 के आसपास थी।
यात्रा निकालने के दौरान रास्ते में मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा जगह-जगह टैंट लगाकर कावड़ यात्रा पर फूल बरसाए गए और कांवड़ियों को फल एवं जलपान देकर सकुशल यात्रा को विदा किया।
इस दौरान बाबा बनखंडी नाथ रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजीव शर्मा दादा ने बताया कि इस बार की कावड़ यात्रा बहुत ही ऐतिहासिक रही। हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने आज की कावड़ यात्रा को बहुत ही ऐतिहासिक बना दिया।