अधिवक्ता प्रदीप उपाध्याय को जान से मारने की धमकी
बिसौली क्षेत्र के सीकरी निवासी एडवोकेट प्रदीप उपाध्याय को दिनांक 19 8 2025 को जब अधिवक्ता प्रदीप उपाध्याय
अपने वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह के साथ प्रेम शंकर पुत्र जीवन राम की तरफ से केश की पैरवी करने जा रहे थे तभी प्रदीप उपाध्याय एडवोकेट के गांव सीकरी के ही प्रेमपाल पुत्र श्यामलाल थाना फैजगंज ने अभद्र व्यवहार करते हुए जान से मारने की धमकी दे
डाली और कहा कि तूने मेरे खिलाफ केश में पैरवी की तो तुझे गांव के ही महेंद्र आदि से एससी एसटी एक्ट का l
मुकदमा लगवाते हुए जान से मार दूंगा अधिवक्ता प्रदीप उपाध्याय ने आज अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ के
कोतवाली बिसौली पर प्रेमपाल के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है इस मौके पर सिविल बार एसोसियन सेंट्रल बार एसोसिएशन बिसौली के समस्त अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे