को वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में हुई तीन लोगों की मौत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

को वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में हुई तीन लोगों की मौत

Saturday, October 18, 2025 | October 18, 2025 Last Updated 2025-10-18T15:41:32Z
    Share
को वैन और बस की आमने-सामने टक्कर में हुई तीन लोगों की मौत
10 लोग हुए गंभीर रूप के घायल 
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 
शनिवार / रविवार की रात्रि बरेली बीसलपुर रोड पर एक ईको वैन और बस की आमने-सामने टक्कर लगने से तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की वैन के परखच्चे उड़ गए, जिससे कई यात्री अंदर ही फंसे रह गए।

राहगीरों के मुताबिक उक्त हादसा शनिवार की देर रात्रि लगभग 2:00 बजे हुआ। ईको वैन चालक सवारियां लेकर बीसलपुर की ओर जा रहा था कि रास्ते में चालक में एक बस को बार-बार ओवर टेक करने की कोशिश की।
 इसी दौरान सामने से आ रही बस नंबर UP14 GT 2864 से वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की वैन पूरी तरीके से चकनाचूर हो गई और कई यात्री उसमें दबे रह गए। ठक्कर लगने के बाद बीसलपुर रोड पर इस अंधेरी रात में चीख पुकार मच गई। 

आसपास खेतों की रखवाली कर रहे रहागीरों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना प्राप्त होते ही भुता थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड अधिकारी उदय राज के नेतृत्व में रेक्सयू

 अभियान शुरू किया गया टार्च की रोशनी में कटर की मदद से वैन के टुकड़े काटकर यात्रियों को जैसे तैसे बाहर निकल गया।

स्थानीय पुलिस के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। जिनकी पहचान राकेश गौरव और जितेंद्र के रूप में उनके पास मिले दस्तावेजों से हुई। बाकी घायल हुए सभी लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

 सभी घायल हुए लोगों की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवर के करना बताई गई है।


स्थानीय ग्राम वासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क पर गांव के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close