पुलिस मुठभेड में एक तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गौकश गिरफ्तार
रामपुर। आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को थाना स्वार पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर गौकशी/ अन्य गम्भीर अपराध की रोकथाम हेतु गश्त/चैकिंग दौरान रात्रि में घुम रहे अज्ञात व्यक्तियों का रोकने करने का प्रयास किया गया, स्वंय को पुलिस से घिरता देख उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरु कर दी ।
आत्मरक्षार्थ थाना स्वार पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक युवक जो बायें पैर मे गोली घायल हो गया व उसके साथ रात्रि मे अंधेरे व कोहरे में मौके का फायदा उठाकर भाग गये । घटनास्थल से अभि0 मौअज्जम पुत्र मौ0 अहमद के कब्जे से एक अदद 315 बोर तमंचा 02 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस नाल मे फंसा बरामद हुआ ।
घायल अभियुक्त को उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0- 534/2025 धारा -3(5)/109(1) बीएनएस व धारा 3/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।