मढ़ी की भूमि को षडयन्त्रपूर्वक हडपने, सामान चोरी करने एवं साधु- सन्तों के साथ मारपीट करने के अभियोग में 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर। दिनांक 10.12.2025 को वादी की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण द्वारा मढ़ी की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करना एवं मढ़ी परिसर में घुसकर वहां रखी सोने की मूर्ति, पीतल के घंटे, तांबे के बर्तन,लगभग 200000/- रूपये मूल्य के पोपलर के पेड़ चोरी कर ले जाना तथा निवासित साधु संतो पर जान से मारने की नियत से हमला कर देना व अवैध तमंचे से गोली चला देना
एवं भद्दी भद्दी गालिया देते हुए गम्भीर मारपीट कर एक साधु का हाथ तोड़ देना एवं जालसाजी द्वारा षडयन्त्र पूर्वक मढ़ी की भूमि को अपने नाम दर्ज करने का प्रयास करने के सम्बन्ध में थाना मिलक पर मु0अ0सं0 551/25 धारा 191(2)/191(3)/190/305/109/115(2)/352
बीएनएस बनाम 1.विवेक दास चेला निर्मल दास पुत्र गजराम नि0 ग्राम मनकरी थाना फतेहगंज पश्चमी, बरेली, 2.नरायणदास पुत्र राधेश्याम, 3.ज्ञानी पुत्र राधेश्याम, 4.धर्मपाल पुत्र राधेश्याम नि0गण ग्राम गुलडिया भाट थाना मिलक, जनपद रामपुर पंजीकृत किया गया ।