थाना बिनावर क्षेत्र के गांव मलगांव में अवैध क्लीनिक पर नोटिस चिपकाने के बावजूद 5 दिन तक प्रशासन द्वारा नहीं हुई कोई कार्रवाई
बिनावर क्षेत्र में अवैध क्लीनिक और बिना डिग्री के इलाज करने वाले डॉक्टरों की संख्या लगातार बढ़ जा रही है, इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध क्लीनिक पर प्रेक्टिस करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई के साथ ही मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे
है। जिससे क्लीनिक संचालक भयभीत है। इस दौरान स्वास्थ विभाग बदायूं की टीम ने दिन बुधवार को मलगांव में चल रहे क्लीनिक श्री राधा वल्लभ प्रसव केंद्र पर अवैध रूप से छापा मारा। जहां सूचना मिलते ही संचालिका प केंद्र को बंद करके फरार हो गई।
इसी दौरान नोडल अधिकारी डॉ नवनीत कुमार ने श्री राधाबल्लभ क्लीनिक प्रसव केंद्र पर नोटिस चिपका कर दो दिन में संचालिका को स्वास्थ्य संबंधी शैक्षिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि संचालिका नेहा साहू पर थाना बिनावर में पहले से ही एक मुकदमा चल रहा है।
इस संबंध में. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्र जब जानकारी लेना चाहे तो कॉल रिसीव नहीं हुआ