बहजोई में मनाया गया पीआरडी का 77 व स्थापना दिवस

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बहजोई में मनाया गया पीआरडी का 77 व स्थापना दिवस

Friday, December 12, 2025 | December 12, 2025 Last Updated 2025-12-12T11:21:45Z
    Share
बहजोई संभल 
संवाददाता सत्य प्रकाश 

बहजोई में मनाया गया पीआरडी का 77 व स्थापना दिवस 
संभल / युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वधान में पीआरडी का 77 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मिनी स्टेडियम बहजोई में आयोजित किया गया कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह एवं विशिष्ट प्रस्तुति नगर पालिका परिषद बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू ने जवानों की परेड की सलाह ली परेड का नेतृत्व बी ओ पीआरडी चित्रवीर सिंह अनुज कुमार और नितिन कुमार ने किया मुख्य अतिथि ने परेड के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए समस्त बीओपीआरडी और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा पीआरडी स्वयंसेवकों के द्वारा सुरक्षा शांति व्यवस्था देवी आपदा और चुनाव ड्यूटी में निभाई जा रही 

भूमिका कार्य की सराहना की प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी बिनीत सिद्धू ने बताया कि पीआरडी की स्थापना सन 1948 में हुई थी तब से पीआरडी के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी ड्यूटी ग्रहण कर रहे हैं परेड में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान करने वाली टोलियों को प्रस्तुत किया गया पीआरडी जवानों ने बीच कबड्डी

 और रस्सा कसी की प्रतियोगिता हुई जिनमें विजेताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में जिला कीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती बाप आईडी जगत सिंह एवं एनसीसी प्रभारी कुमारी रितु उपस्थित रहे मंच संचालन डॉ राजीव कुमार गुप्ता द्वारा किया गया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close