विकास खण्ड स्तरीय पर होंगे कृषि निवेश मेले
बदायूँ : 08 दिसम्बर। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में कृषि सूचनातंत्र के सुदृढीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला (रबी) का
आयोजन किया जाना है। जिसमें कृषकों को वैज्ञानिकों व अधिकारियों के माध्यम से जागरूक करते हुए कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारियों, कृषि एवं सहयोगी विभागो द्वारा कृषकों के ज्ञानवर्द्धन हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही
विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मेला स्थल पर दी जायेगी, उपस्थित कृषकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किया जायेगा।
----