किसानों के धान तौल में यदि गड़बड़ी हुई तो जिले स्तर पर होगा प्रदर्शन= 8 ,12,25 दिन सोमवार को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता मंडी परिसर शाहाबाद में एकत्र हुए और smi मगरूर हुसैन के खिलाप धरने पर बैठ गए जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा जी ने सरकारी क्रय केंद् प्रभारी से एक सबाल किया आपने आज तक जो धान की खरीद की है उसका रजिस्टर दिखा दो हमे
उन किसानो की लिस्ट चाहिए जिनका आपने धान तौल किया है कोई रजिस्टर नही दिखाया गया काफी किसान धरने पर बैठे हुए बोल रहे थे की हमारे धान पिछले 1 महीने से नही तौल किए गए हैं एक किसान ने साफ साफ आरोप लगाया की मुझसे 150 रुपए प्रति कुंटल धान तौल कराने के नाम पर लिए गए हैं तत्काल सभी संगठन के कार्यकर्ता गुस्से मे आ गए और जिसने पैसे लिए थे बह पैसा बापस करने को मंजूर हुआ धरना स्थल पर पहुँचे नायब तहसीलदार
राकेश कुमार जी जिन किसानो की शिकायत थी उनका धान तत्काल तौल कराया गया और किसानो को अस्वस्थ किया गया कि आगे से इस प्रकार कोई समस्या नहीं आएगी केंद्र प्रभारी के द्वारा किसानों से माफी भी मांगी गई सभी किसानो ने संतुष्ट होकर उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया l
ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रामवीर जी, ब्लॉक अध्यक्ष शाहाबाद श्री कुलदीप गुप्ता जी, गजेंद्र ठाकुर, घनश्याम कुर्मी अरविंद कुमार , सचिन शर्मा ,
मिंटू तिवारी, अरुण श्रीवास्तव, कुलदीप ठाकुर, आशीष चंद्र, सुरेश कश्यप, भोलेराम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे l