बदायूँ : 08 दिसम्बर। अग्रणी जिला प्रबन्धक रिकेश रंजन जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय क्षेत्र मे अनक्लेम्ड एसेट्स के सुगम और त्वरित निपटान के लिए जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 11 दिसम्बर 2025 को गुरुद्वारा हाल जोगीपुरा निकट शक्ति टेंट हाउस बदायूँ मे किया जाना है,
जिसमे ग्राहको के अनक्लेम्ड जमा धनराशि का निपटान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस शिविर मे सभी वित्तीय संस्थानो (बैंक, बीमा कंपनी व एएमसी) की सहभागिता होगी ताकि जनपद वासी अपनी अनक्लेम्ड जमा धनराशि की जानकारी सुगमता पूर्वक प्राप्त कर इसका निपटान करा सकें।
----