माननीय उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभल स्थित चंदौसी. डॉ. विदुषी सिंह के आदेशानुसार में आज दिनांक 06.12.2025 को जनपद न्यायालय संभल स्थित चंदौसी में दिनांक 13.12.2025 को आयोजित
होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण के संबंध में समस्त न्यायिक अधिकारीगण के साथ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गयी।
उक्त बैठक में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के त्वरित, किफायती और सौहार्दपूर्ण निस्तारण का एक प्रभावी माध्यम हैI
इसलिए अधिक से अधिक वार्दो को लोक अदालत में चिन्हित कराकर इसका लाभ आम जनता तक पहुँचाया जाए।
माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को जनहित में सफल, परिणामकारी और जनोन्मुख बनाने हेतु पूर्ण निष्ठा व संवेदनशीलता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। उपरोक्त बैठक के अवसर अपर सत्र न्यायाधीश चंदौसी आरती फौजदार, अपर सत्र न्यायाधीश, एस.सी./
एस.टी. एक्ट, संभल स्थित चंदौसी रागिनी, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, सम्भल स्थित चंदौसी अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ सिविल जज (सी.डि.)/ए.सी.जे.एम., चंदौसी, संभल स्थित चंदौसी पराग यादव, सिविल जज (सी.डि.)/ए.सी.जे.एम. संभल स्थित चंदौसी
आदित्य सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट सम्भल स्थित चन्दौसी दिव्या चिंडालिया व बाह्य न्यायालय संभल के अधिकारीगण जरीये वी.सी. उपस्थित रहे। यह जानकारी नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, सम्भल स्थित चंदौसी द्वारा दी गई।