पांच दिवसीय .योग शिविर का हुआ समापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पांच दिवसीय .योग शिविर का हुआ समापन

Saturday, December 20, 2025 | December 20, 2025 Last Updated 2025-12-20T15:04:36Z
    Share
पांच दिवसीय .योग शिविर का हुआ समापन

रामपुर। आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय योग दिवस का समापन हुआ। 
16 दिसंबर से लगातार जनपद के मिलक तहसील क्षेत्र ग्राम लोहा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में .पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन महिला पतंजलि योग

 समिति मिलक की तहसील प्रभारी योगाचार्य कमलेश गंगवार के द्वारा लगातार किया जा रहा था। योगाचार्य कमलेश गंगवार ने विद्यालय की बालिकाओं को आज योग दिवस के अंतिम पांचवे दिन 20 दिसंबर को 
योग शिविर
में योगीग जॉगिंग , सूर्य नमस्कार,अर्ध चक्रासन, 

पादहस्त आसन, त्रिकोणासन, चक्की आसन,कोणासन, श्चिमोत्तानासन ,भू नमन आसन ,बंदूक आसानशासक आसान .प्राणायाम आदि आसनों के योग अभ्यास कराए । उसके बाद योग नृत्य, हास्य आसान, सिंहासन, शांति पाठ कर योग शिविर का समापन किया ।योग दिवस के पंचम दिवस में वार्डन सुनीता गंगवार व समस्त स्टाफ के द्वारा योगाचार्य कमलेश गंगवार को शॉल उड़ा कर सम्मानित किया गया।

 बालिकाओं ने बहुत ही उत्साह पूर्वक योगाभ्यास किया । योग शिविर में प्रभारी वार्डन सुनीता देवी , श्रीमती रेनू गंगवार,    
कु सुलेखा बर्मा ,  समीम फातिमा, मुख्य रसोईया इंद्रवती, सहायक रसोईया रूपरेखा एवं

 मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। 
 योगाचार्य कमलेश गंगवार महिला पतंजलि योग समिति मिलक तहसील प्रभारी जनपद रामपुर 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close