कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते नगर पालिका द्वारा नगर में जगह-जगह चौराहों पर जलवाए अलाव

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते नगर पालिका द्वारा नगर में जगह-जगह चौराहों पर जलवाए अलाव

Wednesday, December 17, 2025 | December 17, 2025 Last Updated 2025-12-17T13:22:02Z
    Share
कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते नगर पालिका द्वारा नगर में जगह-जगह चौराहों पर जलवाए अलाव 
सहसवान,बदायूं। नगर पालिका चेयरमैन मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां व अधिशासी अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने नगर में कड़ाके की ठंड व शीत लहर के चलते नगर में जगह-जगह चौराहे जैसे विलसनगंज चौराहा, नसरुल्लागंज चौराहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट,
 शाहबाजपुर चौराहा लाल मिया होटल के पास, शाहबाजपुर छ सड़का व यात्री शेड्यूल आदि स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। जिससे किसी को भी ठंड के चलते परेशानी न उठानी पड़े इसी के चलते नगर पालिका ने एक रैन बसेरे की व्यवस्था नगर पालिका परिषद में कर रखी है जो कोई भी बाहर से आने वाला मुसाफिर रात के समय परेशान ना हो और वह रैन बसेरे में आकर ठहर सकता है।   

अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार व सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान ने नगर में जगह-जगह जाकर रात में अलाव चेक करे और व्यवस्थाएं देखी रेन बसेरे का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं ठंड व शीत लहर के चलते कोई भी मुसाफिर को परेशानी ना उठानी पड़े उसके लिए नगर पालिका ने रैन बसेरे की व्यवस्था कर रखी है जो आने वाला कोई मुसाफिर नगर पालिका परिसर में बने रेन बसेरे में आकर ठहर सकता है जिसमें पालिका के एक कर्मचारी की रात ओर दिन

 की ड्युटी लगा रखी है इसके अलावा शौचालय बाथरूम नहाने का पूरा बंदोबस्त है और शाम को अलाव की व्यवस्था भी है।
 इस इस दौरान अधिशासी अधिकारी के साथ सफाई निरीक्षक अब्दुल फरीद खान मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close