नगर कुंवरगांव बुधवार के दिन सराफा बाजार में बढ़ती ठंड और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए सराफा व्यापारियों ने आपसी सहयोग से बाजार में अलाव की व्यवस्था की। इस सराहनीय पहल से दुकानदारों, रहागीरो और ग्राहकों को ठंड से काफी राहत मिल रही है।
सुबह और शाम के समय घने कोहरे के कारण ठंड का असर अधिक रहता है। ऐसे में सराफा बाजार के व्यापारियों ने मिलकर अलाव जलवाया, जिससे बाजार में आने-जाने वाले लोगों को कुछ सुकून मिल सके। व्यापारियों का कहना है कि ठंड के मौसम में भी ग्राहकों की सुविधा और बाजार की रौनक बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है।
इस दौरान अलाव व्यवस्था में प्रमुख रूप से नवल किशोर रस्तोगी, शिवा रस्तोगी, प्रमोद रस्तोगी, प्रीतिप रस्तोगी, ध्रुव रस्तोगी, प्रशांत गुप्ता, बबलू श्रीवास्तव, सुमित गुप्ता, डब्बू गुप्ता, अमन रस्तोगी छोटे कश्यप , जगदीश कश्यप ,राधे कश्यप , दिलीप वर्मा , सहित अन्य सराफा व्यापारी मौजूद रहे।
सभी ने मिलकर ठंड से बचाव के लिए यह व्यवस्था की और आपसी सहयोग का परिचय दिया।
सराफा व्यापारियों ने बताया कि ठंड और कोहरे के बावजूद बाजार को नियमित रूप से खोला जा रहा है और ग्राहकों को पूरी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। अलाव के कारण बाजार में बैठने और खरीदारी करने में लोगों को आसानी हो रही है।
स्थानीय लोगों और ग्राहकों ने सराफा व्यापारियों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल ठंड से राहत देता है, बल्कि बाजार में एकजुटता और सामाजिक जिम्मेदारी का भी संदेश देता है। बढ़ती ठंड के बीच सराफा व्यापारियों की यह सकारात्मक पहल नगर में चर्चा का विषय बनी हुई है।