थाना फतेहगंज पूर्वी पांच आरोपी किए गए चिन्हित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना फतेहगंज पूर्वी पांच आरोपी किए गए चिन्हित

Thursday, December 4, 2025 | December 04, 2025 Last Updated 2025-12-04T14:57:51Z
    Share
गौ तस्करों पर हुई बड़ी कार्रवाई

थाना फतेहगंज पूर्वी पांच आरोपी किए गए चिन्हित 
जनपद बरेली/थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा गौवंशीय पशुओं की अवैध तस्करी एवं मांस बिक्री में अवैध रूप से सक्रिय गौ तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी चिन्हित किए गए । थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा तीन अलग-अलग रिपोर्ट और रिकॉर्ड के आधार पर गिरोह के पांच सदस्यों को नामित करते हुए 

उनके खिलाफ एक गैंग चार्ट तैयार न्यायालय में पेश किया गया। चिन्हित किए गए लोगों में आरिफ उम्र 40 वर्ष निवासी मेवा सरफापुर, मोहम्मद आलम उमर 35 वर्ष निवासी सवाले नगर जनपद बरेली, अशफाक उम्र 27 वर्ष निवासी उधम सिंह नगर

 उत्तराखंड, वाहिद उर्फ गुड्डू उम्र 48 वर्ष निवासी चक मोहम्मद जनपद बरेली, छोटू उर्फ साहब आलम उमर 30 वर्ष निवासी चक महमूमद जनपद बरेली को शामिल किया गया है। थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा जांच करने के उपरांत सामने आया कि उक्त गिरोह काफी लंबे समय से गांव बंसिया पशुओं को पड़कर उनका वध करने के साथ-साथ उनके मांस की अवैध बिक्री करने में लिप्त था। 

फतेहगंज पूर्वी पुलिस के अनुसार सभी आरोपी संयुक्त रूप से पशुओं का अवैध रूप से बढ़कर उनके मांस की आपूर्ति करने का एक बड़ा नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक गिरोह के सदस्यों पर पुलिस के द्वारा गोवध अधिनियम, शस्त्र अधिनियम सीएस एस एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है। उक्त सभी मामलों में आरोप पत्र पुलिस के द्वारा न्यायालय में पेश किया जा चुके हैं। 

खाना फतेहगंज पूर्वी एवं अन्यथाओं से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर तैयार किए गए गैंग चार्ट को पुलिस के द्वारा 12 सितंबर 2025 को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को लिए अनुमोदन के लिए भेजा गया था। जिला मजिस्ट्रेट बरेली के द्वारा विशेष स्वीकृत कार्यालय को अग्रेषित कर दिया गया है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्रहों की लगातार अपराधी गतिविधियों को देखते हुए अब इनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत एक बड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

जानू फतेहगंज पूर्वी प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के ऊपर अनेक बार कार्रवाई के बावजूद भी गिरोह की सक्रियता समाप्त नहीं हुई इससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त संगठित गिरोह अपने आर्थिक लाभ के लिए 

अवैध रूप से कार्य कर रहा है। थाना प्रभारी के अनुसार तीन आरोपी जेल में बंद है जबकि अशफाक और छोटू की तलाश पुलिस के द्वारा जारी है। पुलिस इन दोनों के ऊपर सख्त निगरानी रखेगी और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए अपना अभियान आगे भी जारी रखेगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close