दबंगों ने गेहूं वो रहे भाइयों पर किया हमला,विरोध पर महिला का गला दबाकर जान से मारने का किया प्रयास
सीओ फरीदपुर के आदेश पर हुई प्राथमिकी दर्ज
फतेहगंज पूर्वी - थाना क्षेत्र के ग्राम निवडिया निवासी महिला सीमा ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि पिछले माह को उसका पति सिद्धपाल और जेठ धर्मपाल अपने खेत की बुवाई कर रहा था,तभी गांव के ही मुकेश राठौर, मनीष राठौर,रिंकू राठौर, किशोरी व संगीता वहीं खेत पर पहुंचे गए
और डंडे व लोहे की सरिया लेकर उसके पति व जेठ पर जानलेवा हमला कर दिया। उसका पति और जेठ व मुश्किल अपनी जान बचाकर खेत से भागे।उसके बाद जब उसे सूचना मिली कि गांव के ही एक परिवार ने उसके पति और जेठ पर हमला कर दिया है,
तो वह आनन फानन में खेत की तरफ दौडी। जब उसने दबंग से अपने पति और जेठ के बारे में पूछा तो वह लोग गाली गलौज करने लगे और उसके सिर पर सरिया से हमला कर दिया।जिससे बह गंभीर घायल हो गई।उसके सर से रक्त श्राव होने लगा।उसके बाद उन लोगों ने उसकी साड़ी के पल्ले से उसके गले में फंदा डाल दिया,
जिससे उसकी सांस रुक सी गई है।महिला के द्वारा बताया गया कि खेत बंटवारे को लेकर उसका उन लोगों से विवाद चल रहा था। जिसके बाद उसने क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के यहां प्रार्थना पत्र दिया। क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के आदेश पर आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि सीओ के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।