भगत सिंह दौड़ प्रतियोगिता में बृजेश ने मारी बाजी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भगत सिंह दौड़ प्रतियोगिता में बृजेश ने मारी बाजी

Sunday, December 7, 2025 | December 07, 2025 Last Updated 2025-12-07T15:31:44Z
    Share
बहजोई संभल 
संवाददाता सत्य प्रकाश 

भगत सिंह दौड़ प्रतियोगिता में बृजेश ने मारी बाजी 
संभल / भगत सिंह फिजिकल एकेडमी द्वारा पुलिस लाइन तेली वाली सड़क पर स्थित नवीन पुलिस चौकी ग्राउंड में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1600 मीटर का इवेंट रखा गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीर कुमार नितिन यादव कबड्डी खिलाड़ी अवधेश यादव डॉलर हिमांशु प्रधान सत्येंद्र सिंह राहुल यादव करीमपुर ने फीता काटकर

 शुभारंभ किया गया इसमें 1600 मीटर में प्रथम बृजेश चंदौसी
 द्वितीय नारायण बबराला बा हुकुम सिंह सादात बाड़ी तृतीय स्थान पर बाजी मारी सभी अतिथियों ने युवाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि असफलता एक सबक होती है जिसमें हमें अपनी कमियों को दूर कर दुबारा प्रयास करने की प्रेरणा दी गई युवा शक्ति का प्रयास राष्ट्र निर्माण में करें कठोर 

परिश्रम करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक पहुंच सके इस दौरान बीरेश प्रजापति कोच सुमित अरविंद यादव प्रदीप राणा पुष्पेंद्र राजू यादव टिंकू गौरव यादव रविंद्र फौजी रिंकू फौजी अभिषेक फौजी अमित फौजी एवं भारत सिंह बृजेश यादव लोकेश आदि उपस्थित रहे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close