सूचना मिलने पर पहुंचे गौ रक्षा दल ने बचाई गौ माता की जान
रामपुर। गौ रक्षा दल रठौंडा से आपको बता दे जनपद के मिलक तहसील क्षेत्र के ग्राम ऐमी में काफी समय से एक गौ माता घायल थी जिसकी न ही किसी गांव वालों ने उपचार किया और ना ही किसी पशु चिकित्सक को सूचना दी लेकिन जब गौ रक्षक दल को सूचना मिली तो सूचना के आधार पर गौ रक्षा दल के अनुभव श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ वहां पर पहुंचे और वहां जाकर गौ माता का उपचार किया।
उन्होंने कड़ाके की सर्दी से बचाव हेतु गौ माता को गांव के परिसर में बैठने की व्यवस्था की । गौ माता की सेवा कर रहे अनुभव श्रीवास्तव एवं उनकी टीम को आगे बड़ा रहे अक्षय पंडित को किसी भी गोवंश पशु को परेशानी में फंसा देख ने की सूचना मिलती है जैसे ही पता लगता है
चल पड़ते है और साथ में शैलेश पंडित, विभाष भारद्वाज,रवि शर्मा, परमेश मौर्य, कपिल गंगवार, आशीष गंगवार, अशोक कश्यप, राहुल गंगवार, बहुत ही संघर्ष के साथ आगे बड़ रहे है क्षेत्र में जैसे ही सूचना मिलती है उनकी टीम वहां जाकर गौ माता का उपचार करती है।