KCMT कॉलेज बरेली के बायो टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री विजिट पर ले जाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

KCMT कॉलेज बरेली के बायो टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री विजिट पर ले जाया गया

Tuesday, December 16, 2025 | December 16, 2025 Last Updated 2025-12-17T01:06:01Z
    Share
KCMT कॉलेज बरेली के बायो टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को इंडस्ट्री विजिट पर ले जाया गया

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 

बरेली/खंडेलवाल कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी रिठौरा में अध्यनरत एमएससी एवं बीएससी बायोटेक के सभी बच्चों को कॉलेज की तरफ से एक इंडस्ट्री विजिट पर पंतनगर ले जाया गया। जहां बच्चों को डाबर कंपनी में विजिट कराई गई

 कंपनी में सभी बच्चों के लिए की आयुर्वेदिक को कैसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी में कंबाइन किया गया है क्वालिटी को कैसे कंट्रोल किया जाता है और एक बड़े स्केल पर प्रोडक्शन एवं पैकेजिंग और सेफ्टी स्टैंडर्ड को मेंटेनेंस करना भी बताया। 

 यह विजिट बच्चों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध हुई। सभी बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक डाबर कंपनी में अपनी विजिट की और वहां के कार्यकलापों को अच्छी तरीके से समझा इस दौरान कंपनी के हर अनुरोध शर्मा ने कॉलेज के सभी बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीके से कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में समझाया।

कॉलेज की तरफ से लगभग 50 बच्चे एवं दो टीचर निशा दिनकर एवं फहीम खान इंडस्ट्री विजिट पर पंतनगर गए।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close