*बगरैन :-* कस्बा बगरैन के पंडित हरनारायण सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम भव्य ढंग से मनाया गया। मां सरस्वती की वंदना के बाद आचार्य शालिनी ने मंचासीन मातृ-शक्तियों का परिचय कराया।
मुख्य अतिथि डॉ निशि अवस्थी ने माताओं एवं बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि पुनःश्लोका अहिल्याबाई होल्कर की भांति न्याय प्रिय एवं साहसी बनें, अपने धर्म के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं श्रद्धा भाव रखते हुए समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें। विशिष्ट अतिथि तनुजा सक्सेना ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारायणी अर्थात नारी के सप्त गुणों को जागृत करना था।
यह था सात गुण गीता के श्लोक से स्पष्ट हो जातें हैं कीर्ति श्री वाक च स्मृति मेधा धति क्षमा
इसके अलावा इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख गुड्डो देवी ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके साहस एवं वीरता के गुण को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की संयोजिका सुरक्षा ने प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम से मानवीय मूल्यों, भारत की आध्यात्मिक संस्कृति परंपराओं हमारे ऋषियों मुनियों धार्मिक ग्रंथों आदि का स्मरण कराया।
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम विधालय में कराया गया, उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी मात शक्तियों के प्रति विद्यालय की आचार्या प्रीति ने आभार व्यक्त किया। तथा शान्ति मंत्र के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर सुरक्षा, प्रीति, शालिनी, गीता,रिंकी, पिंकी, माधुरी,मंजू आदि उपस्थित रहीं।