बी एम बी एल जैन ग्रुप द्वारा होगा कृषक सम्मान I

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बी एम बी एल जैन ग्रुप द्वारा होगा कृषक सम्मान I

Wednesday, December 17, 2025 | December 17, 2025 Last Updated 2025-12-17T15:36:55Z
    Share
बी एम बी एल जैन ग्रुप द्वारा होगा कृषक सम्मान I

बहजोई। किसान दिवस के अवसर पर किसानों के सम्मान एवं कृषि जागरूकता को समर्पित किसान गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 21 दिसंबर (रविवार) को किया जाएगा। यह कार्यक्रम बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल के तत्वावधान में सर्व हितकारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सहयोग से आयोजित होगा।

कार्यक्रम का आयोजन बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल, नवीन पुलिस लाइन के सामने, ग्राम नाधौस, बहजोई में अपराह्न 12 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप निदेशक (कृषि) अरुण कुमार त्रिपाठी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि सलाहकार डॉ. दीपक मेंदीरत्ता उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएमबीएल जैन ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार जैन करेंगे। 

इस अवसर पर किसानों को कृषि क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा तथा कृषि से जुड़े समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन किसानों के परिश्रम,

 समर्पण एवं राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों एवं गणमान्य नागरिकों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है। उक्त जानकारी बीएमबीएल जैन ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक संभव जैन ने दी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close