उप जिलाधिकारी से की खानन माफियो की शिकायत

Notification

×

All labels

All Category

All labels

उप जिलाधिकारी से की खानन माफियो की शिकायत

Wednesday, December 17, 2025 | December 17, 2025 Last Updated 2025-12-17T15:39:03Z
    Share
उप जिलाधिकारी से की खानन माफियो की शिकायत 

रासङडिया ( विधान केसरी ) केमरी थाना क्षेत्र के ग्राम तुमडिया निवासी मोहन स्वरूप पटेल ने उप जिलाधिकारी मिलक व थाना केमरी में तहरी देकर शिकायत की है की मेरी गांव में जमीन है और मेरे खेत के बराबर से खनन माफिया ने लगभग लगभग 10 फीट गहरी जेसीवी मिट्टी खोदी है

 मगंलवार रात मुझे सूचना मिली तो मै मौके पर पॅहुच गया मैने फोन रात 11 वजे इसकी जानकारी उप जिलाधिकारी मिलक को दी मौके पर पहुची पुलिस ने एक जेसीवा व दो ट्रैक्टर जव्त कर लिये चमरौआ निवासी शाहिद बा इमरान खानपुर निवासी शराफत मिट्टी उठा के लेकर जा रहे थे 

मौके पर पहुंचे मेरे साथ के कुछ लोग व मेरा भतीजा था वो तीनों खनन माफिया मुझे व मेरे भतीजे जान से मारने की धमकी देते हुए जेसीबी व ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गये प्रार्थी ने थाना केमरी तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की है ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close