झुक्खी सिंह आर्य की पुण्यतिथि पर वितरित किए 101 कंबल
संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट फतेहगंज पूर्वी
फतेहगंज पूर्वी
आज ज़ुक्खी सिंह आर्य इंटर कॉलेज में स्कूल प्रबंधक मीना देव द्वारा गरीब लोगों को 101 कंबल वितरण किए गए इस मौके पर शिक्षा निदेशक महेंद्र देव आर्य मौजूद रहे उन्होंने बताया की हर व्यक्ति को निराशित गरीबों की मदद करते रहना चाहिए मीणा देव
ने बताया की नर सेवा ही नारायण सेवा है उन्होंने बताया कि अपने ससुर स्वर्गीय श्री ज़ुक्खी लाल सिंह की पुण्यतिथि पर कंबल वितरण का कार्यक्रम किया था
इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल इदरीश इसरार अहमद मयंक तिवारी उमेश गौतम आदि लोग मौजूद रहे