माय भारत, बदायूं द्वारा 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 का आयोजन शपथ गोष्ठी हस्ताक्षर अभियान एवं रैली के माध्यम से दिया गया जागरूकता संदेश
बदायूं, उत्तर प्रदेश
25 जनवरी, 2026 :16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस–2026 के अवसर पर माय भारत बदायूं द्वारा मतदाता जागरूकता एवं लोकतांत्रिक सहभागिता को सशक्त करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में युवाओं स्वयंसेवकों एवं गणमान्य अतिथियों की सक्रिय सहभागिता रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार जायसवाल,
जिला नोडल अधिकारी, एन.एस.एस. उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथि डॉ. सतीश सिंह यादव, कार्यक्रम अधिकारी एन.एस.एस कार्यक्रम अध्यक्षता नरेंद्र कुमार यादव विशिष्ट अतिथि विकास यादव प्रबंध निदेशक जे.एस.पी.जी.
कॉलेज उन्नोला बदायूं कार्यक्रम संयोजक रविन्द्र पाल सिंह, तथा संजीव कुमार श्रीवास्तव (APS) सहित अन्य अधिकार प्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभागियों को लोकतंत्र के प्रति प्रतिबद्ध रहने एवं अपने मताधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने हेतु मतदाता शपथ दिलाई गई
इसके पश्चात मतदाता जागरूकता पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान के महत्व से अवगत कराया गया।
मतदाता सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से हस्ताक्षर अभियान भी संचालित किया गया जिसमें उपस्थित नागरिकों युवाओं ने
मतदान करने एवं अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर का विमोचन (पोस्टर लॉन्च) भी किया गया इसके उपरान्त जागरूकता संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
जिसमें स्वयंसेवकों ने प्रेरक नारों व संदेशों के माध्यम से अधिकाधिक मतदान का आग्रह किया इस अवसर पर माहे आलम उप निदेशक, माय भारत द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधन करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का आधार है
तथा प्रत्येक पात्र नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे मतदान के लिए स्वयं आगे आएं और समाज में जागरूकता फैलाकर अधिकतम मतदान सुनिश्चित कराने में योगदान दें कार्यक्रम का समापन लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने तथा जन भागीदारी बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया