23 जनवरी को आयोजित होगा मॉकड्रिल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

23 जनवरी को आयोजित होगा मॉकड्रिल

Saturday, January 17, 2026 | January 17, 2026 Last Updated 2026-01-17T14:05:30Z
    Share
23 जनवरी को आयोजित होगा मॉकड्रिल

बदायूँ : 17 जनवरी। सिटी मजिस्ट्रेट ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली ब्लैक आउट मॉकड्रिल की तैयारी के सम्वन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक सम्पन्न हुई, 

बैठक में समस्त संबंधित विभागों के समन्वय से कार्य योजना तैयार करने, निर्धारित समय शाम 6ः00 बजे पुलिस लाइन में मॉकड्रिल प्रारम्भ करने को लेकर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनित किया जाएगा, 

सायरन बजते ही पुलिस लाइन क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बंद कर ब्लैक आउट किया जाएगा तथा नागरिकों द्वारा शरण लेने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाएगा। मॉकड्रिल में अग्निशमन विभाग स्काउट गाइड वालंटियर्स, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, एनसीसी वालंटियर्स एवं आपदा मित्रों द्वारा आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने,

 गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने एवं भवनों फसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा, मॉकड्रिल में नागरिक सुरक्षा कोर, पावर कारपोरेशन, पुलिस विभाग, अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close