इस्लामनगर बदायूँ पुलिस द्वारा टाटा पिकअप लोडर वाहन (फर्जी नम्बर प्लेट) में 25 कार्टन (100 पेटी) अवैध शराब व एक थार गाड़ी समेत 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

इस्लामनगर बदायूँ पुलिस द्वारा टाटा पिकअप लोडर वाहन (फर्जी नम्बर प्लेट) में 25 कार्टन (100 पेटी) अवैध शराब व एक थार गाड़ी समेत 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

Monday, January 12, 2026 | January 12, 2026 Last Updated 2026-01-12T14:18:34Z
    Share
*प्रेस नोटः दिनाँक – 12.01.2026*
थाना इस्लामनगर, बदायूँ ।

थाना इस्लामनगर बदायूँ पुलिस द्वारा टाटा पिकअप लोडर वाहन (फर्जी नम्बर प्लेट) में 25 कार्टन (100 पेटी) अवैध शराब व एक थार गाड़ी समेत 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी के पर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना इस्लामनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गंगा एक्सप्रेस-वे हाईवे क्रासिंग अण्डरपास चन्दौसी रोड पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की टाटा पिकअप रजिस्ट्रेशन नं0 – यूपी 24 एटी 9280 (फर्जी नम्बर प्लेट) व एक थार गाड़ी काले रंग की रजिस्ट्रेशन नं0 – पीबी 65 बीएम 7097 को रूकवाया गया तो थार गाड़ी बैरियर में टक्कर मारते हुए तेजी से इस्लामनगर की ओर भाग गयी तथा पिकअप गाड़ी में बैठे 04 अभियुक्तगण 1. सुमित वर्मा पुत्र भजनलाल उम्र 30 वर्ष नि0 मौ0 सुन्दरनगर थाना मोली

 जागरा जिला चन्डीगढ़ मूल पता ग्राम लस्करपुर थाना ओरास जिला उन्नाव 2. गुड्डू पुत्र मकबूल उम्र 22 वर्ष नि0 मौ0 सैनी कालोनी वार्ड नं0 24 थाना माडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा 3. पारुल पुत्र प्रताप सिह उम्र 26 वर्ष नि0 ग्राम खरेटी थाना जुलाना जिला जीन्द हरियाणा 4. मनीश शर्मा पुत्र उत्तम चन्द्र शर्मा उम्र 32 वर्ष नि0 दफऱपुर थाना डेरावासी

 जिला माहोली चन्डीगढ़ को 25 कार्टन (100 पेटी अवैध शराब जिसमें 4800 पव्वा (सभी कार्टन पर हिमालय ड्रग कम्पनी का लेवल लगा है) समेत मौके से गिरफ्तार किया गया । उक्त पिकअप वाहन को धारा 207 एमबी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया एवं थार गाड़ी को लावारिस हालत में बिसौली से बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण ने

 बताया की उक्त थार गाड़ी उनके मालिक सुनील की है जो थार में अपने एक अन्य साथी के साथ बैठा था, जो गाड़ी को छोड़कर भाग गये। इस सम्बन्ध मे थाना इस्लामनगर पर मु0अ0सं0 11/2026 धारा 60/72/63(E) आबकारी अधिनियम व 318/338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
 

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close