रामपुर । बीते रविवार दिनांक 11 जनवरी को तुरैहा मछुआ समाज की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एकत्रित समाज के लोगों से दहेज न लेने की अपील की गई।
इसके अलावा बैठक में मृत्यु भोज बंद की भी अपील की गई और कहा कि मछुआ समाज की जाति तुरैहा 1950 से
अनुसूचित जाति में दर्ज है लेकिन इस समाज को योजनाओं में कोई लाभ नही मिलता न आरक्षण मिलता है। इस समाज का न कोई आईपीएस और न कोई पीसीएस अधिकारी नहीं बना है। यह बहुत पिछड़ा समाज है।
सराए गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा कि समाधि संतोषी माता मंदिर पर तुरैहा मछुआ समाज की एक आवश्यक बैठक में जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने विचार व्यक्त कर रहे थे ।
श्री तुरैहा कहा कि शिक्षण संस्थानों से लेकर विश्वविद्यालय तक प्राइवेट खुल गए हैं सार्वजनिक उपक्रम का निजीकरण हो गया है। ऐसे में सरकारी नौकरियां नाम मात्र की रह गई है। निजी क्षेत्र के उद्योगों, फैक्ट्रियां,प्राइवेट स्कूल कॉलेज,
निजी विश्वविद्यालय सभी में एससी एसटी को नौकरी में आरक्षण मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान और विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा।उन्होंने कहा कि संगठन में ही सक्रिय लोगों को शामिल किया जाएगा उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षा पर विशेष बल देने की अपील की।
उन्होंने बताया कि 01 फरवरी रविवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती पर समाज के लोगों से मोहल्ला सराय गेट पर पहुंचने की अपील की। बैठक में मुरारी लाल, जबर सिंह, कृपाल सिंह, राजीव कुमार दिनेश कुमार, विनोद कुमार रामगोपाल,
रामकिशोर, पूरनलाल, रवि कुमार , लक्ष्मण प्रसाद, रवि कुमार, राहुल, लक्ष्मी देवी, रानी देवी, अनिता कुमारी, मुस्कान, संतोष कुमारी, विमल आदि ने विचार रखें। संचालन जिला महामंत्री एडवोकेट राम सिंह तुरैहा ने किया।