विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत समस्त छात्र - छात्राओं की दादी जी के लिये 36 कम्बल वितरित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत समस्त छात्र - छात्राओं की दादी जी के लिये 36 कम्बल वितरित

Tuesday, January 27, 2026 | January 27, 2026 Last Updated 2026-01-27T13:11:48Z
    Share
आज दिनाँक 26.01.2026 को उच्च प्राथमिक विद्यालय लोहा (कम्पोजिट) मिलक में गणतंत्र दिवस आनन्दमयी वातावरण में बडी धूम,- धाम से मनाया गया।

*जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम रहे मनप्रीत कक्षा 8 के लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती वविता सिंह मार्गदर्शन में माता- पिता की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक होमेन्द्र देव द्वारा रेंजर साईकिल देकर प्रोत्साहन के रूप में सम्मानित किया गया*
मनप्रीत के माता- पिता ने समस्त विद्यालय परिवार के प्रति खुशी का इजहार किया ।
*विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत समस्त छात्र - छात्राओं की दादी जी के लिये 36 कम्बल वितरित किए गए । विद्यालय के समस्त शिक्षक साथियों के लिए 


बुजुर्ग माताओं ने ( दादी जी) इस उत्कृष्ट कार्य के लिए आशीर्वाद दिया । बच्चो को नित्य विद्यालय भेजने के लिए वाद भी किया*
,* खंड शिक्षा अधिकारी मिलक द्वारा स्पेशल एजुकेटर श्री दिनेश वर्णवाल की उपस्थिति में विद्यालय की दिव्यांग छात्रा नैना कक्षा प्रथम को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण हेतु एम0आर0 किट देकर सम्मानित किया गया ।

छात्रा के अभिभावक बहुत खुश है ।
*गणतंत्र दिवस के शुभावसर पर वच्चो द्वारा गांव में प्रभात फेरी, 
सांस्कृतिक कार्य व दौड़ आदि प्रतियोगितौएँ समस्त शिक्षकों द्वारा
सम्पन्न कराई गई।
*विद्यालय में उपस्थित हुए सभी छात्र- छात्राओं के लिए मिष्ठान वितरण किया गया ।

 आज सम्पन्न हुई सभी गतिविधियों में 
श्री समीना खातून , उर्वशी सिंह, रितु शर्मा , सोनिका त्यागी , अभिनव सक्सेना, विभा सिंघल ,शिल्पी गौड़ ,सुनीता कुमारी, अंजू प्रभाकर गौतम ,मुकेश कुमार तथा श्री दिनेश कुमार स्पेशल एजुकेटर आदि ने पूर्ण निष्ठा के साथ उपस्थित रहकर सहयोग किया ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close