द्वारकेश चीनी मिल के द्वारा किसानों के हित में लगातार अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं
फतेहगंज पूर्वी।
द्वारिकेश चीनी मिल द्वारा किसानों द्वारा गन्ने की फसल मिल में पर्ची पर डालने के बाद लगातार समय पर भुगतान किया जा रहा है।2025-26 पेराई सत्र में किसानों द्वारा गन्ने को मिल में भेजा गया है।प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि 30 दिसम्बर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक का किसानों का भुगतान 597.64 लाख का भुगतान द्वारिकेश चीनी मिल ने किसानों के बैंक खातों में किया है।
चीनी मिल प्रबंधन द्वारा किसानों से अपील की गई है कि वह अपने गन्ने का बीज सुरक्षित रखें और उसका इस्तेमाल गन्ना बुवाई में करें।अधिक से अधिक गन्ने की बुवाई करें।द्वारिकेश चीनी मिल के बनने से किसानों की आमदनी बढ़ गई है।
वही लगातार समय से किसानों का पैसा मिलने से किसानों की प्रगति हो रही है और मिल प्रबंधन द्वारा लगातार किसानों को गन्ने की फसल के बारे में जानकारी दी जाती है ।
इसके चलते पहले से ज्यादा किसान अब गन्ने की फसल ज्यादा करने लगे हैं।