77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बाॅकर अली खान हारुन खां ने किया मदरसा फ़ेज ए हिदायत ध्वजारोहण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बाॅकर अली खान हारुन खां ने किया मदरसा फ़ेज ए हिदायत ध्वजारोहण

Monday, January 26, 2026 | January 26, 2026 Last Updated 2026-01-27T03:04:34Z
    Share
77 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर  कांग्रेस नगर अध्यक्ष बाॅकर अली खान हारुन खां ने किया मदरसा फ़ेज ए हिदायत ध्वजारोहण

रामपुर। आज 26 जनवरी 2026 को मदरसा फैज़ ए हिदायत डूंगरपुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से पहले कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष *बाकर अली खां उर्फ़ हारून खां* ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मदरसा  फैज़ ए हिदायत में *बाकर अली खां* ने खिताब करते हुए कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर में आप सभी को बधाई देता हूँ।

 क्योंकि यह दिन हमारे देश के संविधान को अपनाने और लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।


इस अवसर पर जिला प्रवक्ता ताहिर अंजुम,कांग्रेस युवा दिल के नेता आरिफ अल्वी,मौलाना शाहिद अली खान,मौलाना साजिद कासमी, युवा कांग्रेस के देता अर्सलान अंजुम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close