बदायूं क्लब में उल्लास और गर्व के साथ मनाया गया 77 गणतंत्र दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बंधा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं क्लब में उल्लास और गर्व के साथ मनाया गया 77 गणतंत्र दिवस समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बंधा

Tuesday, January 27, 2026 | January 27, 2026 Last Updated 2026-01-27T08:37:31Z
    Share
बदायूं क्लब में उल्लास और गर्व के साथ मनाया गया 77 गणतंत्र दिवस समारोह,  
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बंधा

बदायूं 26 जनवरी 2026। बदायूं क्लब, बदायूं में आज गणतंत्र दिवस का आयोजन उल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार ने आयकर अधिकारी श्री अरुण कुमार जायसवाल के साथ सबसे पहले ध्वजारोहण किया। सदस्यों ने समवेत राष्ट्गान किया। 

 डी डी डांस ग्रुप और परसियन डांस ग्रुप के बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण ग्रुप डांस वहीं विराज अशेष, ओम ढींगरा, शाहनवी गुप्ता, अविधा अरोरा ने डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले बच्चों एवं विशेष उपलब्धि प्राप्त करने के लिए

 समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए श्री रमाकांत तिवारी और तकनीकी शिक्षा के लिए प्रणव जौहरी का विशेष सम्मान हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री केशव कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर की महत्ता पर बल दिया और अपने अपने क्षेत्र में कर्तव्यों का पालन करने का आह्वाहन किया, उन्होंने कहा मेरा प्रयास है 

कि हम सभी संकल्प बद्ध हो अपने अपने क्षेत्र में जिले को नये आयाम दें। क्लब में उन्होंने आगामी दिनों में और रचनात्मक आयोजन करने का सुझाव दिया। आयकर अधिकारी श्री अरुण कुमार जायसवाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायूं क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है

 जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। उन्होंने अपील की सभी लोग अपने क्षेत्र और आस पास लोगों के सहयोगी बनें। अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने अधिकारों और कर्तव्यों को व्यक्त करते हुए गणतंत्र शब्द की व्याख्या की। इस अवसर पर क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए

 आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि क्लब को उत्कृष्ट संस्था बनाया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ हरिदेश कठेरिया, पुलिस अधीक्षक नगर डॉ विजयेंद्र द्विवेदी, सहायक सूचना निदेशक श्री आशुतोष चन्दौला, भाजपा के जिला महामंत्री शारदेदु पाठक, क्लब के पदाधिकारी एस,के गुप्ता, संजय रस्तोगी, वरिष्ठ सदस्य सूर्यप्रकाश वैश्य,

 वीरेंदर ढींगरा, विष्णु गुप्ता, रमेश गुप्ता, डॉ. सी के जैन, ज्योति मेहंदीरत्ता, राम बहादुर व्यथित, परविन्दर सिंह दुआ, विशाल रस्तोगी, प्रदीप शर्मा, आशीष सिंघल, तरित माथुर, मयूर गुप्ता, नीरज रस्तोगी, अशीर फ़रशोरी, नितिन गुप्ता, विजय मेंहदीरत्ता, विजय मिश्रा, डॉ संजीव गुप्ता,

 ज्ञानानंद पाण्डेय, नितिन अग्रवाल, शुभम गोयल, अश्वनी गोयल, नितिन अग्रवाल, विकास आहूजा, सुमित मिश्रा, बृजेश मिश्रा, शरद रस्तोगी, एनुलहुदा नकवी, क्षितिज शंखधार, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता आदि उपस्थित रहे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने संचालन किया। आभार डॉ अक्षत अशेष ने व्यक्त किया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close