आज दिनांक 26/01/ 2026 को राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। ध्वजारोहण के उपरांत उन्होंने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई।
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने तथा राष्ट्र सेवा—चाहे हम किसी भी विभाग में हों—के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है। साथ ही उन्होंने सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं भारतीय सेना के वीर जवानों को भी याद किया, जिनकी कुर्बानियों से देश आज भी सुरक्षित एवं सशक्त बना हुआ है। इस अवसर पर एमबीबीएस एवं नर्सिंग/पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान का सस्वर गायन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. सीमा सरन (विभागाध्यक्ष, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग) ने गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक एवं राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान के प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया तथा युवाओं से देश के प्रति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुख्तयाज़ हुसैन (विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग) द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. पारुल सक्सेना (सहायक आचार्य, एनाटॉमी विभाग), नर्सिंग फैकल्टी मोहिनी एवं निधि द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन कराया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ स्वीकार किया।
समारोह के अंत में “सेल्फी विद तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अभिषेक शर्मा (विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी विभाग) द्वारा उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूं एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग, राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के सभी अधिकारीगण, शिक्षकगण, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।