मुजरिया मे हो रहे अबैध कटान को वन बिभाग ने रोका चला समझौता
मुजरिया थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम हसुआ नगला में राम प्रकाश पुत्र पान सिंह तथा रामपाल पुत्र बुद्धि के मध्य मेड पर खड़े पेड़ों के अवैध कटान को लेकर गाली गलौज कहां सुनी हो गई थी जिसको लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया को रामपाल ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थाना की घटना
की स्थलीय जांच करवा कर हरे भरे वृक्षों के अवैध कटान को लेकर वन विभाग को सूचना दी मौके पर वन विभाग टीम पहुंची वन विभाग टीम ने दोनों पक्षों के मध्य बैठा कर समझौता करने का प्रयास किया बताया जाता है कि राम प्रकाश ने हरे भरे नीम व जामुन के वृक्षों को एक लकड़ी माफिया को सौदा तय कर डेढ़ लाख से अधिक में बिक रहा
कर दी जिसका अवैध कटान बिना परमिशन के उक्त लकड़ी माफिया के द्वारा करवाया जा रहा था जिसको लेकर थाना मुजरिया पुलिस व वन विभाग की टीम आनन आनन में दोनों पक्षों को बैठा कर समझौता कर रहे हैं
अवैध कटी हुई लकड़ी बयान करती है की अवैध रूप से कटान हो रहा था अब थाना पुलिस तथा वन विभाग की टीम क्या कोई कार्रवाई अमल में लाएगी या नहीं