मुजरिया मे हो रहे अबैध कटान को वन बिभाग ने रोका चला समझौता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुजरिया मे हो रहे अबैध कटान को वन बिभाग ने रोका चला समझौता

Wednesday, January 14, 2026 | January 14, 2026 Last Updated 2026-01-14T15:00:02Z
    Share
मुजरिया मे हो रहे अबैध कटान को वन बिभाग ने रोका चला समझौता 
मुजरिया थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम हसुआ नगला में राम प्रकाश पुत्र पान सिंह तथा रामपाल पुत्र बुद्धि के मध्य मेड पर खड़े पेड़ों के अवैध कटान को लेकर गाली गलौज कहां सुनी हो गई थी जिसको लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक मुजरिया को रामपाल ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थाना की घटना

 की स्थलीय जांच करवा कर हरे भरे वृक्षों के अवैध कटान को लेकर वन विभाग को सूचना दी मौके पर वन विभाग टीम पहुंची वन विभाग टीम ने दोनों पक्षों के मध्य बैठा कर समझौता करने का प्रयास किया बताया जाता है कि राम प्रकाश ने हरे भरे नीम व जामुन के वृक्षों को एक लकड़ी माफिया को सौदा तय कर डेढ़ लाख से अधिक में बिक रहा

 कर दी जिसका अवैध कटान बिना परमिशन के उक्त लकड़ी माफिया के द्वारा करवाया जा रहा था जिसको लेकर थाना मुजरिया पुलिस व वन विभाग की टीम आनन आनन में दोनों पक्षों को बैठा कर समझौता कर रहे हैं 

अवैध कटी हुई लकड़ी बयान करती है की अवैध रूप से कटान हो रहा था अब थाना पुलिस तथा वन विभाग की टीम क्या कोई कार्रवाई अमल में लाएगी या नहीं
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close