श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थीगण मो०-कबूलपुरा, मुगल गार्डन, थाना कोतवाली जिला-बदायूँ के रहने वाले है। प्रार्थीगणों के मोहल्ले में कुछ लोगो के घरों में गाय पाली जाती है और कुछ आवारा गायें भी है। मोहल्ले वाले अपनी गायों को खुला छोड़ देते है ।
घरों से छोड़ी हुई गाय किसानों के खेतों में घुस जाती है जिससे किसानों की खेतों का फसल का बहुत नुकसान हो रहा है। किसान रात दिन अपने खेतों की रखवाली करते है
जिसके कारण किसानों को बीमारी का सामना करना पड़ रहा है और अपने परिवार को भी नहीं देख पा रहे है।
श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रार्थीगण के प्रार्थना पत्र पर गौर करते हुए प्रार्थीगणों की समस्या का समाधान करने की कृपा करें ।
महीपाल पुत्र हरपाल सिंह
नीरज कुमार पुत्र रामभरोसे लाल
बेचे लाल पुत्र बद्रीनाथ
मो० अफसार पुत्र मुन्नेशाह
छुट्टू खां पुत्र बच्चू खां
नवेद पुत्र हसीन मियां
साने रजा पुत्र असमत खां
अहसन पुत्र गप्पू
पिंकू पुत्र मुकेश कुमार
भगवानदास पुत्र श्याम लाल
मुजफ्फर पुत्र आसकली सुल्तान पुत्र रहमान शाह
सूरज पुत्र जगदीश
राजकुमार पुत्र हरपाल