जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ कस्बा बगरैन, भव्य शोभायात्रा निकालकर किया प्रसाद वितरण
बगरैन :- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर समूचा बगरैन कस्बा राममय हो गया। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के विभागाध्यक्ष ठा अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में कस्बे के समस्त सनातनियों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और प्रभु श्री राम की आरती के साथ हुआ। जैसे ही यात्रा शुरू हुई,पूरा कस्बा जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। केसरिया झंडों और फूलों से सजी झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। भगवान राम, सीता,लक्ष्मण और वीर हनुमान के स्वरूपों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। शोभायात्रा कस्बे मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जहां क्षेत्रीय निवासियों ने छतों से पुष्प वर्षा कर राम दरबार का अभिनन्दन किया।
जगह जगह स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, हलुआ और जलपान की व्यवस्था की गई थी।यात्रा में ढोल नगाड़ों और डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर युवा थिरकते नजर
आए।शाम मंदिर प्रांगण में आरती और दीपोत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस आयोजन ने बगरैन में एकता और अखंडता की एक नई मिसाल पेश की है,जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।