गणतंत्र दिवस पर विधायक आशुतोष मौर्य राजू भैया के आवास पर देशभक्ति का भव्य संगम
बिसौली:बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य “राजू भैया” के आवास पर 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और देश की एकता,
अखंडता एवं संविधान के मूल्यों को स्मरण किया गया।इस अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विधायक आशुतोष मौर्य ने सभी आगंतुकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा
कि हमारा संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है, तथा इन मूल्यों की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है।कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला।
उपस्थित लोगों के लिए चाय एवं स्वल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई थी, जिससे आपसी संवाद और सौहार्द का माहौल बना रहा। अंत में सभी ने राष्ट्र के विकास और समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।