बी. एम. बी. एल. जैन वर्ल्ड स्कूल में हुआ आयोजन डांस प्रतियोगिता, मैजिक शो एवं फन गेम्स रहे आकर्षण का केंद्र।
बहजोई: बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास के तत्वावधान में बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल परिसर में आयोजित भव्य मकर संक्रांति मेले का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। मेले में बच्चों, युवाओं एवं परिवारों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया, जिसमें भाजपा नेत्री मंजू दिलेर, बीएमबीएल जैन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार जैन, उड़ान आर्टिस्ट ग्रुप की संस्थापक ममता राजपूत एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति आर्य सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी ने कहा कि मकर संक्रांति जैसे पर्व हमारी सांस्कृतिक परंपराओं के प्रतीक हैं, जिन्हें इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से जीवंत रखा जाना आवश्यक है।
वहीं भाजपा नेत्री मंजू दिलेर ने कहा कि इस तरह के आयोजन सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करते हैं, विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी इन्हें और भी खास बनाती है।
कार्यक्रम में बीएमबीएल जैन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. पवन कुमार जैन ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा न्यास का उद्देश्य सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
इस अवसर पर बीएमबीएल जैन वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल-डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने विद्यालय के शैक्षिक विजन एवं भावी योजनाओं को उपस्थित जनसमूह के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मेले में डांस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, फन एवं एडवेंचर गेम्स के साथ-साथ मैजिक शो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यह मैजिक शो गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर, मिस्टर इंडिया जादूगर सम्राट अजय दिवाकर द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिनके अद्भुत जादुई करतबों ने बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरे कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता को जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित किया गया।
जूनियर वर्ग में विदुषी जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मीठी ने द्वितीय तथा युविका सिंह एवं विधि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं सीनियर वर्ग में स्वाति यादव ने प्रथम, एंजल ने द्वितीय एवं आशी यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
मेले में खान-पान के आकर्षक स्टॉलों ने भी लोगों को आकर्षित किया रविवार देर रात तक मेले में भारी संख्या में लोगों की उपस्थिति बनी रही।
इस अवसर पर न्यास के सचिव नमन जैन, अमन जैन एडवोकेट, अलका जैन, प्रिया जैन, राशि जैन, शिखा जैन, संजय कुमार जैन, अभिनय जैन,
नकुल प्रताप सिंह, राहुल वार्ष्णेय एडवोकेट, मेधावृत यादव, नागेश कुमार, शैवाली वार्ष्णेय, अलका शर्मा, अखिलेश कुमार, डॉ. मनोज, कुशनंदन, अक्षय राठौर, शीतल, राजेश डब्बू, लव कुमार आर्य, पंकज आर्य, कमल कुमार कमल,
विपिन राघव, अवधेश प्रताप, अशोक यादव, अलका गुप्ता, मेधावी आर्य एवं नव्या गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीएमबीएल जैन ग्रुप के निदेशक सम्भव जैन एवं रुचि गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।