भारतीय किसान संघ की मिलक में हुंकार, किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

भारतीय किसान संघ की मिलक में हुंकार, किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

Tuesday, January 13, 2026 | January 13, 2026 Last Updated 2026-01-13T10:24:07Z
    Share
भारतीय किसान संघ की मिलक में हुंकार, किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मिलक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। बैठक का संचालन मिंटू तिवारी ने किया, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष आशीष चंद ने की। बैठक में किसानों से जुड़े शिक्षा, भूमि, राशन, गौवंश और तहसील व्यवस्था के गंभीर मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा कि जनपद रामपुर के सभी निजी स्कूलों में NCERT पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से लागू किया जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मिलक क्षेत्राधिकारी श्री राजवीर सिंह परिहार को सौंपा गया।

NCERT से शिक्षा को मिलेगा मजबूत आधार

जिला अध्यक्ष ने कहा कि NCERT कोर्स से छात्रों को विषयों की गहरी और स्पष्ट समझ मिलती है, जिससे रटने की बजाय अवधारणात्मक शिक्षा को बढ़ावा मिलता है। इससे CBSE बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ UPSC, JEE, NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को ठोस आधार मिलता है। साथ ही किताबें किफायती और कई भाषाओं में उपलब्ध होने से शिक्षा अधिक सुलभ बनती है।

खलिहान की भूमि पर कब्जे का आरोप

बैठक में आरोप लगाया गया कि ग्राम मदानगला में खलिहान की भूमि पर लेखपाल की मिलीभगत से अवैध कब्जा किया गया है। ग्रामीणों द्वारा मुकदमा जीतने के बावजूद उपजिलाधिकारी मिलक के न्यायालय के आदेशों के बाद भी भूमि खाली नहीं कराई गई, जो प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
इसी तरह ग्राम पटिया में लेखपाल आयुष पाल पर गाटा संख्या 237 व 284/608 (खलिहान भूमि) पर अवैध कब्जे का गंभीर आरोप लगाया गया। बताया गया कि लेखपाल लगभग चार वर्षों से उसी हल्के पर तैनात है और उसके साथ एक निजी व्यक्ति भी रहता है। किसान संघ ने तत्काल लेखपाल को हटाने की मांग की।

सप्लाई कार्यालय में दलाल राज का आरोप

बैठक में कहा गया कि सप्लाई कार्यालय मिलक से लगातार गरीबों के राशन कार्ड और यूनिट काटे जा रहे हैं, जिससे कार्यालय पर रोजाना भारी भीड़ बनी रहती है। किसानों ने आरोप लगाया कि दफ्तर में दलालों का बोलबाला है—जो पैसे देता है, उसका कार्ड और यूनिट बन जाती है, और जो नहीं देता, वह चक्कर काटने को मजबूर है।

गौवंश से तबाह हो रही फसलें

किसान नेताओं ने कहा कि आवारा गौवंश किसानों की फसलें बर्बाद कर रहे हैं, जबकि संबंधित विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। मांग की गई कि गांव-गांव कैंप लगाकर गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए, ताकि किसानों की मेहनत सुरक्षित रह सके।

खतौनी शुद्धिकरण के लिए कैंप की मांग

तहसील में किसानों को खतौनी में नाम गलत होने पर महीनों चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। आरोप लगाया गया कि लेखपाल बिना पैसे काम करने को तैयार नहीं हैं। किसान संघ ने कैंप लगाकर खतौनियों के शुद्धिकरण की मांग उठाई।
बैठक में ब्लॉक मंत्री राम बहादुर गंगवार, जिला उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद दिवाकर, जिला कार्यालय मंत्री अजय गंगवार, अनमोल दिवाकर, यशपाल श्रीवास्तव, घनश्याम गंगवार, अरुण श्रीवास्तव, मिंटू तिवारी, सचिन शर्मा, टीकू पांडे, सुमित कश्यप सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो कैप्शन:

मिलक गेस्ट हाउस में आयोजित भारतीय किसान संघ की बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close