फतेहगंज पूर्वी /नगर पंचायत दफ्तर के पास प्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में सोमवार को अखंड रामायण पाठ का आयोजन हुआ । जिसका समापन आज मंगलवार को दोपहर में नगर के बुद्धिमान ब्राह्मण पंडित उमेश चंद शर्मा शास्त्री द्वारा हवन व पूर्ण आहुति करने के बाद संपन्न हुआ हवन संपन्न होने के उपरांत एक विशाल सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया ।यहां बता दे कि विगत हर वर्ष की बात इस वर्ष भी हाईवे किनारे स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में श्री रामचरितमानस रामायण का आयोजन हुआ था भंडारे में नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी गण एवं नगर के अध्यक्ष संजय पाठक कंप्यूटर ऑपरेटर उपेंद्र कठेरिया डॉक्टर यशपाल सिंह रामू ईओ राजनाथ तिवारी व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल नन्हे मिश्रा नन्हे लाल यादव, डॉ प्रमोद चक्रवर्ती राधेश्याम, प्रजापति सभासद संजीव गुप्ता, सभासद राजीव अग्रवाल राजू । उधम सिंह उर्फ चेला। संजीव वाल्मीकि। के अलावा आसपास के समस्त व्यापारी गण का भी सहयोग रहा भंडारे में आए हुए समस्त श्रद्धालुओं द्वारा बहुत ही प्रेम पूर्वक भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया सभी लोगों ने हर वर्ष की भांति इस बार भी अखंड रामायण के पाठ में तन मन धन से अपना सहयोग किया देर शाम तक हनुमान मंदिर पर श्रद्धालु भंडारे का आनंद उठाते रहे आए हुए
समस्त श्रद्धालु लोगों का पंडित उमेश चंद्र शास्त्री द्वारा आभार व्यक्त किया गया यहां बता दें कि नगर पंचायत दफ्तर के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में नगर पंचायत कर्मचारीयों द्वारा हर वर्ष अखंड पाठ रामायण का आयोजन किया जाता है जिसमें नगर के अलावा दूर दराज से आए हुए भक्त लोग सम्मिलित होते हैं यहां हर मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होने के बाद प्रसाद वितरण भी किया
जाता है भंडारे में आए हुए समस्त श्रद्धालु भक्तगणों ने हनुमान जी से अपने और अपने परिवार की मंगल की कामना की अंत में पंडित उमेश चंद्र शास्त्री जी द्वारा सभी को आशीष वचन प्रदान किया गया रात्रि में भगवान के कीर्तन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें दूर-दूर से आए हुए लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया।