बैंक प्रबंधक ने प्रधानमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए जिला उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा को किया मना
रामपुर। ज़िला उपाध्यक्ष
भाजपा महिला मोर्चा रामपुर की मारिया फरहत ने कहा कि यूनियन बैंक सिटी ब्रांच प्रबंधक से जब हमने अपने घर पर सोलर सिस्टम की औपचारिकताएं पूरी करते हुए 3 किलो वाट के लिए लोन लेने का आवेदन किया तो उन्हें परेशान किया तथा वह नियम बताए जो योजना के अंतर्गत नहीं आते।
भाजपा महिला मोर्चा रामपुर की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मारिया फरहत ने चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा की जब हम जैसे जागरूक लोगों को परेशान किया जाएगा तो ग़रीब और कमजोर लोग ऐसी योजनाओं से वंचित रह जाएंगे।
ज़िला प्रशासन से अनुरोध किया कि अति शीघ्र बैंकों को आदेश करें की पीएम सोलर सिस्टम योजनाओं को घर घर और हर घर पहुंचाया जा सके।
सिटी यूनियन बैंक मैनेजर पर तुरन्त उचित कार्यवाही करने की जिला अधिकारी या संबंधित विभाग कृपा करें।