उर्दू भाषा का उत्थान और प्रचार विषय पर कार्यक्रम आयोजित.....
मुजफ्फरनगर (मो० सुहैल) जामा मस्जिद हौज वाली लोहिया बाजार में स्थित शाह इस्लामिक लाइब्रेरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसका विषय उर्दू भाषा का उत्धान और प्रचार रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाइब्रेरी संस्थापक कारी मोहम्मद खालिद कासमी ने की।
उन्होंने कहा कि उर्दू भारतीय भाषाओं में से एक भाषा है जो देश की गंगा जमुनी तहजीब की पहचान है और भाईचारे की मिसाल है यह प्रेम और मोहब्बत का प्रतीक है
उर्दू भाषा का देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बड़ा योगदान था विश्व के विभिन्न देशों में भारत की परंपराओं और अमन भाई चारे के संदेश को पहुंचाने की एक बेहतरीन सूत्र है
इस अवसर पर लाइब्रेरी में स्थित उर्दू सेंटर के छात्र-छात्राओं को उर्दू पुस्तकें भी वितरित की गई और उर्दू अध्यापिको द्वारा अपने कीमती विचार प्रकट किए गए
जिनमें विशेष तौर पर मास्टर शहजाद अली मास्टर मेहरबान अली डॉक्टर दानिश कुरेशी मास्टर मोहम्मद मुस्तफा पत्रकार अनवर खान फरमान अब्बासी मोहम्मद नदीम शामिल रहे प्रोग्राम को सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता महबूब आलम एडवोकेट में किया
और आने वाले अतिथि गण का स्वागत मोहम्मद शाहबान हाफिज असद अब्बासी ने किया।