कन्हैया लाल के हत्यारों को सार्वजनिक स्थान पर दी जाए फांसी : शंखधार
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):मिलक। भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसानों ने जनपद रामपुर की तहसील मिलक पहुंच कर उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारों को सार्वजनिक स्थान पर फांसी दिए जाने तथा मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि तथा मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाए जाने के सम्बन्ध एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भेजा है।
आदेश शंखधार ने बताया कि उदयपुर राजस्थान के निवासी कन्हैया लाल जो कि मध्यम वर्गीय परिवार से थे वह टेलर का कार्य करके अपने परिवार को गुज़ारा करते थे। जिनके मोबइल से एक बच्चे के द्वारा भूल वश नूपुर शर्मा पूर्व प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में एक पोस्ट हो गया था।
जिसको बुरा मान कर एक धर्म विशेष के लोगों के द्वारा कन्हैया लाल के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर खुलेआम उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे पूरा देश व विशेष तौर पर पूरा हिंदू समाज गुस्से में है क्योंकि ऐसा करने की इजाजत हमारे भारत देश का संविधान किसी को भी नहीं देता है।
इसके बावजूद भी दूसरे धर्म में कुछ ऐसे लोग आज भी छिपे हुए मौजूद हैं, जो कि हमारे देश का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। तथा खुलेआम सार्वजनिक रूप से अपना वीडियो बना कर हमारे देश के प्रधानमंत्री को भी धमकी दे रहे हैं।
क्या ऐसे लोगों में कानून का भय नहीं है। कुछ ऐसे ही लोग हमारे देश की अमन व शांति को भंग करना चाहते हैं तथा अपने धर्म का भय दिखाने कि कोशिश कर रहे हैं जो कि देश के लिए किसी भी कीमत पर उचित नहीं है।
कन्हैया लाल के हत्यारों को सार्वजानिक स्थान पर देश की मिडिया के सामने फांसी की सज़ा दी जाए जिससे कि भविष्य में इस प्रकार कि घटना कभी पुनः न होने पाए तथा मृतक कन्हैया लाल के परिवार को एक करोड़ रूपये कि आर्थिक सहायता राशि तथा मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाई जाए।